Eyes are the most delicate part of our body, which needed the most care. But stress, fatigue, lack of nutrients, lack of water in the body, waking up late at night, reading in low light and working on computer leads to many problems in our eyes. Because of this, beauty of eyes is affected, as well as pain in the eyes also starts . Check out this video to know some home remedies that make your eyes beautiful.
आंखें हमारे शरीर का सबसे कोमल अंग है , जिसे देखभाल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है । लेकिन तनाव, थकान, पोषक तत्वों की कमी, शरीर में पानी की कमी, देर रात तक जागने, कम रोशनी में पढ़ने और बहुत ज्यादा कंप्यूटर पर काम करने से हमारी आंखों में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं। इस वजह से आ़ंखों की खूबसूरती प्रभावित होती ही है साथ ही साथ आंखों में दर्द, दृष्टि में दोष आदि बीमारियां भी दस्तक देने लगती हैं। इसलिए आइए जानते है कुछ घरेलू नुस्खों के बारें में जो आंखों को खूबसूरत बनाते है ।